Home खास खबर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा राधिका दिगस्कर ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान हासिल कर स्कूल, परिजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया…

ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा राधिका दिगस्कर ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान हासिल कर स्कूल, परिजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया…

0
ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा राधिका दिगस्कर ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान हासिल कर स्कूल, परिजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया…

बिलासपुर//- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में बिलासपुर जिले ने दमदार प्रदर्शन किया। जिले की ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कुमारी राधिका दिघ्रस्कर ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान हासिल कर स्कूल, परिजनों और पूरे जिले का नाम रोशन किया.ज्ञात हो कि सरकंडा नूतन चौक स्थित ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल यूं तो किसी परिचय का मोहताज नहीं क्योंकि यहां उच्च शिक्षा के साथ नैतिक जिम्मेदारियां निभाते हुए छात्र-छात्राओं को सामाजिक और राष्ट्रीय हितों के लिए भी जागरूक किया जाता है अध्यनरत बच्चों में कूट-कूट के सफलता के लिए कड़े संघर्ष के लिए प्रेरित किया जाता है और आज उसी कड़ी में ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल ने एक नया अध्याय करते हुए वहां की छात्रा राधिका दिगस्कर ने दसवीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान पर सफलता प्राप्त की राधिका ने अपने परिजनों के साथ स्कूल व पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

ड्रीमलैंड हाई सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए मिठाई खिलाई तथा भविष्य में और नए आयाम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया वही आत्मानंद स्कूल मंगला के छात्र उत्कर्ष केशरवानी ने 9वां स्थान प्राप्त किया। जिले का औसत परिणाम हाई स्कूल में 75.60% रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.43 और बालिकाओं का 80.55% रहा। जबकि हायर सेकेंडरी का औसत परिणाम 82.87% दर्ज किया गया

इस शानदार प्रदर्शन के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दोनों होनहार विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर और उज्ज्वल भविष्य की कामना की सम्मान समारोह में छ.ग. मा.शि.मं. सदस्य प्रफुल्ल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी सहित कई गणमान्य अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। ड्रीमलैंड की प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार ने राधिका की सफलता को स्कूल के लिए गर्व का क्षण बताया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here