
बिलासपुर के जाने माने संस्थान द्वारा कलाकृति 3.0″ इंटीरियर फैशन एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। संस्था की डायरेक्टर रोमी लूथरा ने बताया कि यह एग्जिबिशन हर वर्ष आयोजित होता है। 
इसमें इंटीरियर एंड फैशन के मॉडल्स, कपड़े, ज्वेलरी, मिनिएचर मॉडल्स, लाइटिंग, रंगों का संयोजन, व मटेरियल नॉलेज को दर्शाया गया। 
बिलासपुर में आकृति इंस्टिट्यूट द्वारा दो दिवसीय ‘कलाकृति प्रदर्शनी’ का शानदार आगाज़ हुआ। इंटीरियर डे के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, मेकअप आर्ट और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर 3 बजे हुआ और यह रात 8:30 बजे तक आमजन के लिए खुली रही। 
छात्रों ने महीनों की तैयारी के बाद मॉडल्स, गारमेंट्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश कीं। 1 जून को प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से चलेगी। इसमें दोपहर 3 बजे डॉ. मार्टिना जॉन का इंटरएक्टिव सेशन, 5 बजे डांस कार्यक्रम और 6 बजे फैशन शो होगा। 
नव कल्पना महिला समूह और आकृति के डिजाइनर्स रैम्प वॉक प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का समापन मॉडल जजमेंट व पुरस्कार वितरण से होगा।


