Home खास खबर सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन भारत छत्तीसगढ़ ईकाई का बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में हुआ संपन्न…

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन भारत छत्तीसगढ़ ईकाई का बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में हुआ संपन्न…

0
सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन भारत छत्तीसगढ़ ईकाई का बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में हुआ संपन्न…

बिलासपुर – सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन भारत के छत्तीसगढ़ ईकाई का बिलासपुर के विश्राम गृह सर्किट हाउस मुंगेली नाका चौक कमिश्नर आफिस के पास 25 जून बुधवार को राष्ट्रीय सचिव अरुण कश्यप एवं एन डब्लू सी मेंबर सरोज सारथी की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ बैठक में सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे आगामी पांचवी स्थापना दिवस कार्यक्रम को न्याय धानी बिलासपुर में करना तय हुआ स्थापना दिवस को सफल बनाने रूपरेखा तैयार किया गया साथ ही सदस्यता अभियान चलाया गया साथी संगठन के उद्देश्य को लेकर चर्चा की गई सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महा संगठन का मुख्य उद्देश्य जन-जन हित करना है।     

सर्वहितकारी परिवार महासंगठन के बैठक में राष्ट्रीय सचिव अरुण कश्यप, N.W.C. मेंबर सरोज कुमार सारथी प्रदेश महासचिव नीरज साहू प्रदेश उपाध्यक्ष सागर सोनी, प्रवक्ता उमाशंकर साहू,जिला महासचिव बिलासपुर प्रभात सोनछत्र, डिसिप्लीन कमेटी चेयरमेन सुरेश सारथी जिलाध्यक्ष रायपुर रितु कर्ष, जिला अध्यक्ष बिलासपुर विनीता चौहान, शेख इमरान, सुनैना सोनी,लता गुप्ता, मुकेश शर्मा,विवेक लक्ष्मे,शेख असलम, संजना चौहान, पवन कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here