Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको ने मांग पूरी ना होने पर हड़ताल में जाने की दी चेतावनी…

बेमेतरा जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको ने मांग पूरी ना होने पर हड़ताल में जाने की दी चेतावनी…

0
बेमेतरा जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको ने मांग पूरी ना होने पर हड़ताल में जाने की दी चेतावनी…

 


अमित पाटले की खास रिपोर्ट…

बेमेतरा- राशन विक्रेता संघ द्वारा दिनांक 25,03,2021 को अपनी विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया था जिसका निराकरण आज तक नही हुआ है।   

अगर 48 घण्टे के अंदर विक्रेताओं की समस्याओ का निराकरण नही किया जाता तो जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानदार द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हुए सम्बन्धीत अविभागिय अधिकारी राजस्व एवं जिला खाद्य अधिकारी को चाबी सुपुर्द कर दिया जायेगा । जिसमें राशन विक्रेताआें ने पांच बिंदु में शासन से मांग किए है ।                         

(1) कोरोना से मृत दुकानदारों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए ।

(2 )विक्रेता एव टो तोलक का 50 लाख रुपये का बीमा तत्काल कराया जाए।

(3 )दुकानदार एवं तोलक में से 10 लोग कोरोना धनात्मक है उनका निजी एवं शासकीय अस्पताल का सम्पूर्ण व्यव ईलाज एवं दवाई शासन द्वारा दिया जावे उपरोक्त कथन भविष्य में भी लागू हो।

(4) सभी दुकानों के आज तक लंबित समस्त कमिसनो का तत्काल भुगतान किया जाए ।

(5 )खरीफ वर्ष 2020,,21 में धान खरीदी में दिए गए बारदानो का तत्काल भुगतान किया जाए ।
उपरोक्त सभी मांगे पूरी नही होने के स्थिति में दिनांक 26,04,21 को दोपहर 3 बजे के बाद जिले के समस्त दुकानदार अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाकर दुकान की चाबी सौप देँगे जिले में होने वाली आम जनता के नुस्कान व तकलीफ की जिम्मेदारी शासन एवं प्रसासन की होगी दुकानदार इनकी जवाब देहि नही होगी। ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष देवीलाल साहू,जिला सलाहकार संतोष माहेश्वरी, उपाध्यक्ष चितेन्द्र सिन्हा समस्त विक्रेता संघ बेमेतरा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here