Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण…

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण…

0
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण…

अमित पाटले की खास रिपोर्ट…

नवागढ़ बेमेतरा/- संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल नवागढ़ का निरीक्षण करने पहुचे ,जहां उन्होंने हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया ।
आपको बता दें बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है अस्पतालों में मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ रहा है । ऐसे में लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे लगातार प्रयासरत है।             

अपने क्षेत्र में लोंगो को असुविधा न हो इसके लिए संसदीय सचिव ने पहल करते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल से मिलकर आईटीआई छात्रावास नवागढ़ के भवन को कोविड-19 अस्पताल के रूप में बदला गया है । जहां पर शुरुवात में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है वहीं कुछ बेड में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है ।
संसदीय सचिव ने गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि आज आईटीआई छात्रावास नवागढ़ में कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं ,यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जो कमियां है उसको तुरंत दुरुस्त करने कहा गया है इस कोविड अस्पताल के बन जाने से हमारे पास स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी । यहां शुरुआत में 50 बेड लगाए गए हैं , जो भविष्य में और भी बढ़ाए जा सकते हैं । विधानसभा क्षेत्र में नवागढ़ मुख्यालय के अलावा मारो में 20 बिस्तर और खण्डसरा में 60 बेड कोविड-19 अस्पताल बनाये गए है ।तहसीलदार रेणुका रात्रे ने बताया कि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और कलेक्टर बेमेतरा की पहल पर यह कोविड अस्पताल बनाया गया है । जिसको बहुत जल्द ही संबंधित सारे विभागों ने मिलकर पूर्ण कर लिया है और यहां पर शुरुवात में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है । अस्पताल निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ तहसीलदार रेणुका रात्रे , ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी आशीष वर्मा , नगर पंचायत नवागढ़ CMO डी एल बर्मन , BPM स्वास्थ्य देवांगन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here