Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeखास खबरभूमाफिया का आफिस हुआ सील....IT के बाद ED की भी पैनी नजर....जमीन...

भूमाफिया का आफिस हुआ सील….IT के बाद ED की भी पैनी नजर….जमीन दलालो में मची खलबली

बिलासपुर – ज़मीन दलाल अभय बारुवा के पुराने मिशन हॉस्पिटल स्थित प्रॉपर्टी आफ़िस को आईटी ने सील कर दिया है। आई टी और ईडी अब बिलासपुर के भूमाफ़ियों की तरफ़ नज़र गड़ाये हुए है। प्रदेश में आईटी और ईडी लगातार डेरा डाले हुए है। बिलासपुर से अभय बरूवा को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अभय बरूवा के पीछे ज़मीन के व्यापार में किन किन लोगों का बेनामी और बेहिसाब पैसा लगता है इसकी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाँच करने वाली है। बिलासपुर में अभय बारुवा के पीछे बड़े सफ़ेदपोश जो बेनामी पैसा लगाते हैं ऐसे रसूख़दारों का नाम का खुलासा हो सकता है। अभय बारुवा और उसके पार्टनर लोगों के इनकम टैक्स के पूछताछ से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...