
बिलासपुर – ज़मीन दलाल अभय बारुवा के पुराने मिशन हॉस्पिटल स्थित प्रॉपर्टी आफ़िस को आईटी ने सील कर दिया है। आई टी और ईडी अब बिलासपुर के भूमाफ़ियों की तरफ़ नज़र गड़ाये हुए है। प्रदेश में आईटी और ईडी लगातार डेरा डाले हुए है। बिलासपुर से अभय बरूवा को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अभय बरूवा के पीछे ज़मीन के व्यापार में किन किन लोगों का बेनामी और बेहिसाब पैसा लगता है इसकी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाँच करने वाली है। बिलासपुर में अभय बारुवा के पीछे बड़े सफ़ेदपोश जो बेनामी पैसा लगाते हैं ऐसे रसूख़दारों का नाम का खुलासा हो सकता है। अभय बारुवा और उसके पार्टनर लोगों के इनकम टैक्स के पूछताछ से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।


