Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeअपराधसरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई—48 घंटे में चोरी के दो प्रकरणों का...

सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई—48 घंटे में चोरी के दो प्रकरणों का पर्दाफाश…₹1,11,675 का मशरूका बरामद, आरोपी व विधि से संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार..

नाम आरोपी—👇👇👇

 1. शिवराज यादव पिता बहोरिक यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी खमतराई तीनपुलिया, थाना सरकंडा

 2. विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक

बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कि घटना दिनांक 30.11.2025 को प्रार्थी प्रकाश यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 10.11.2025 की रात उसके कमरे की खुली खिड़की से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹6000 नगद, Vivo मोबाइल, एवं सोने का मंगलसूत्र (कुल ₹51,675) चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 1645/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।इसी प्रकार प्रार्थी लालाराम केंवट ने रिपोर्ट किया कि 05.10.2025 को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था। वापस आने पर उसने देखा कि कमरे से मोबाइल, ₹5000 नगद, व सोने-चांदी के आभूषण (कुल ₹60,000) चोरी कर लिए गए हैं। मामले में अप.क्र. 1646/25 दर्ज किया गया।दोनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल पतासाजी प्रारंभ की गई। दिनांक 01.12.2025 को सूचना मिली कि दो युवक खमतराई काली मंदिर के पास संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने के प्रयास में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता से दबिश देकर संदेही शिवराज यादव व उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।पूछताछ में दोनों ने दोनों घरों से चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी का मशरूका—मोबाइल फोन, नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवर, कुल ₹1,11,675—बरामद कराया। बरामद सामग्री दोनों प्रकरणों में विधिवत जप्त की गई।आरोपी शिवराज यादव एवं विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...