Home छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल महामारी के इस दौर में अन्नदाता के रुप में आये सामने…

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल महामारी के इस दौर में अन्नदाता के रुप में आये सामने…

0
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल महामारी के इस दौर में अन्नदाता के रुप में आये सामने…


बिलासपुर/-जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी ने किसान पुत्र गरीबों के हितैषी भुपेश बघेल जी का यह निर्णय की महामारी के इस दौर में दो माह का राशन पुरे प्रदेश मे निशुल्क दिया जायेगा इसका हम स्वागत करते हैं ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के इस घोषणा से 3 लाख 90 हजार 843 हितग्राहियों को बिना शुल्क में दो माह का राशन एक साथ मिलेगा इस निर्णय से प्रदेश के जनता में खुशी की लहर हैै। इस महामारी के दौर में प्रदेश के जनता के सामने जहाँ रोजी रोटी की समस्याॅ है यैसे समय में मुख्यमंत्री जी का गरीबों के प्रति एक अच्छी सोच की प्रदेश की जनता कोई भुखा नही सोयेगे जितना प्रशंसा की जाये कम है
मई जुन माह में निशुल्क राशन दिये जाने हेतु वर्तमान में 258423 61 किवंटल चावल का आंबटन आदेश जारी कर दिया गया है ।इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्तयोदय प्राथमिक एकल निराश्रित अन्नपूर्णा एंव निशक्तजन राशन कार्डधारीयो को निश्चित ही तुरंत लाभ मिलेगा भुपेश है तो भरोसा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here