
बिलासपुर/-समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना चाइल्डलाइन बिलासपुर को 13/05/2021 को फोन द्वारा जानकारी दिया गया कि इन्द्रपुरी नगर वार्ड नं 12 में कुछ गरीब परिवार मे राशन की जरूरत है समर्पित रेल्वे चाइल्डलाइन बिलासपुर द्वारा 14 /05/21को स्लम एरिया पहुचकर बच्चो से मिलकर उनसे बातचीत की व उनकी समस्याओं को जाना व कुछ सूखा राशन वितरण किया गया । 
वहा सभी को कोविड से बचाव संबंधी जानकारी दिया गया ,एवं ऐसे बच्चे जिनके माता -पिता कोविड 19 के कारण मृत्यु हो गई या माता पिता कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती है उन बच्चो को अस्थाई आश्रय की जरूरत है तो तत्काल चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर 1098 मे जानकारी देकर उन जरुरत मंद बच्चो की मदद कर सकते हैं। इस प्रकिया में समर्पित संस्था केअध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा परियोजना संचालक नाजनीन अली केंद्र समन्वयक नीलकमल भारद्वाज काउंसलर अलका फॉक टीम मेम्बर गीता ,उपासना ,गुलापा ,संतोष,अमित,चंद्रकांत पांडेय ,मनीषा गोकरण का योगदान रहा।


