
बिलासपुर- कोरोना महामारी के कारण छग के न्यायधानी मे भी लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसा ही नजारा न्यायधानी मे देखने को नही मिल रहा है, गणेश नगर चुचुहियापारा ,नयापारा रेल्वे ब्रिज के नीचे वार्ड नंबर 46 मे सुबह- 5 बजे से सब्जी बाजार सड़क के दोनो तरफ मेन रोड पर दोपहर तक लग जाता है ।जिसमे आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।ऐ जगह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, यहा पर सिरगिट्टी पुलिस पूरी तरह से असफ़ल हो चुकी है । 
प्रशासन के आदेशो के नियमो का पालन कराने मे ।यहा के सब्जी विक्रेता भी ग्राहकों को लॉक डाउन का पालन कराने के अलावा खुलेआम लॉक डाउन के नियमो की धज्जिया उड़ाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है। तथा यहा के जनप्रति निधि के द्वारा भी समझाया गया है ,उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता बाजार लगा रहे है,और सिरगिट्टी पुलिस मुख दर्शक बन कर देख रही है, यहा के जनता को बचाने के लिए शासन कोई ठोस प्रयास नही कर रही है। वही दूसरी ओर पुलिस बिलासपुर शहर, मे चौक चौराहो पर लॉकडाउन के आदेश के नियमो का पालन कराने मे सफल हुई है तो नेहरू चौक पर नियमो के साथ साथ जरूरतमंद लोगो को उनकी मदद भी किया गया है। बिलासपुर मे जहा पुलिस प्रशासन के द्वारा एक ओर नियमो का पालन व मानवीय रूप नजर आ रहा है। तो वही बिलासपुर की दुसरी ओर गांव से लगा हुआ एरिया है वहा पर पुलिस नाकाम क्यो हो गई है।


