
केंद्रीय विदयालय बिलासपुर में क्लास 1 के शिक्षा सत्र 2022-23 के एडमिशन हेतु ऑनलाइन लाटरी का आयोजन.. 
बिलासपुर/- केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि 29.04.2022 को विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देश के अनुरूप विदयालय में कक्षा 1 के दाखिले हेतु ऑनलाइन लाटरी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रवेश समिति की तत्परता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही।
यह लॉटरी प्रदीप मिश्रा सीनियर डी पी ओ रेलवे एवं प्रवेश समिति के सभी सदस्यों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l आयोजन में सर्वप्रथम प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन दिशानिर्देशों को विस्तारपूर्वक बताया। शिक्षक एस डी सरजाल ने सर्वप्रथम डेमो करके ऑनलाइन लाटरी को नियमानुसार सम्पन्न कराया एवं प्रत्येक केटेगरी के अंतर्गत दाखिले को विस्तृत रूप से समझाया। 
प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने इस आयोजन के सफलतापूर्वक निष्पादन हेतु प्रवेश समिति के सभी सदस्यों, अभिभावकों एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दीlइस अवसर पर तारा यादव मैडम एवं संदीप साहू ने तकनीकी रूप से सहयोग प्रदान किया। इसमे अनुपमा मैडम, राजेश शर्मा, सुनील पांडेय सर, कोकिला मैडम, रागिनी मैडम आदि सभी शिक्षकों एवं राम गोस्वामी, शंकर गेदरेजी आदि सभी का सहयोग सरहनीय रहा।


