Home खास खबर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं- प्रभारी मंत्री

मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं- प्रभारी मंत्री

0
मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं- प्रभारी मंत्री

शहडोल 29 अप्रैल 2022

खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी होने पर होगी सख्त कार्यवाही- प्रभारी मंत्री

किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध कराएं- प्रभारी मंत्री

शहडोल/- जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों केा बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं मैदानी स्वास्थ्य विभाग का अमला समय पर उपस्थित होकर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं। उन्होंने कहा है कि जिले सभी स्वास्थ्य केद्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना चाहिए तथा मरीजों तक शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने गुरूवार को विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने के निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की मैदानी स्तर पर सतत मॉनिटरिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, गतिरोध एवं गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी, शिकायत पाए जाने संबंधितों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रभारी मंत्री विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण व्यवस्था केा और अधिक बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने गेंहू उपार्जन कार्य की भी समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here