Home खास खबर चकरभाटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंवार में ग्रामीण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जानबो त बचबो के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम…

चकरभाटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंवार में ग्रामीण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जानबो त बचबो के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम…

0
चकरभाटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंवार में ग्रामीण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जानबो त बचबो के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम…

जिला बिलासपुर उमनि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधिक (ग्रामीण) श्री रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (चकरभाटा) सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम के लिए ग्राम सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

बिलासपुर छत्तीसगढ़ पुलिस की एक पहल जानबो त बचबो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिनके माध्यम से महिला और बच्चों की सुरक्षा के उपाय, सियान के अधिकार, अपराध और बचने के उपाय, बैंक/सायबर संबंधी अपराध और बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं 

जानबो त बचबो कार्यक्रम के तहत चकरभाटा पुलिस स्टॉप ग्राम सेंवार पहुंची और ग्रामीणों से बात किए।

बात चीत के दौरान चकरभाठा थाना स्टाफ द्वारा बताया गया की साइबर अपराधी नित नए तरीकों से फ्रॉड करने का प्रयास कर रहे हैं । 

सायबर अपराध से बचने के लिए जानकारी के साथ सावधानी भी आवश्यक है।

वर्तमान समय में साइबर अपराधी बिजली कनेक्शन काटने, फेक अश्लील वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके, कार्डिंग से प्राप्त किया गया मोबाइल को इंटरनेशनल बताकर कम कीमत में बेचने, KBC में लॉटरी लगने, गूगल सर्च में कस्टमर केयर का फर्जी नंबर अपलोड करके और विभिन्न तरीकों से फ्रॉड कर रहे हैं। इनके झांसे में नहीं आने तथा फ्राड से सावधान रहने की बात के साथ महिला और बच्चों की सुरक्षा के उपाय, सियान के अधिकार, अपराध और बचने के उपाय, बैंक संबंधी अपराध और बचाव के तरीके बताए गए ।

जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्र आ सिद्धार्थ पाण्डेय, आ सतीश यादव, आ आशीष वर्मा उपस्तीथ थे ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here