
बिलासपुर: सीपत एनटीपीसी के राखड डेम से परेशान सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होने अपनी पीड़ा बताते हुए एनटीपीसी के खिलाफ घंटो गेट को घेरकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिला प्रशासन को हफ्ते भर का अल्टीमेटम देते हुए कहा की जल्द ही राखङ डेम बंद नहीं किया गया तो महिलाएं कलेक्ट्रेट के सामने ही आत्मदाह कर लेंगी। मस्तुरी विधायक डॉ. कृष्मुर्ति बांधी ने भी महिलाओं के साथ एक सुर में कहा की अभी तो ये सिर्फ़ चेतावनी है, आगे लड़ाई और उग्र होगी। वही मंत्री टी एस सिंहदेव भी आज बिलासपुर में विभागीय समीक्षा बैठक लेने आए थें। महिलाओं की जानकारी मिलते ही वें बैठक से बाहर निकलकर ग्रामीण महिलाओं से मिले और उन्हे समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।


