Home खास खबर नंदिनी चौधरी, पुष्पा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल ने विश्व बाल श्रमिक निषेद दिवस पर अभिव्यक्ति प्रस्तुति में चयनित…

नंदिनी चौधरी, पुष्पा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल ने विश्व बाल श्रमिक निषेद दिवस पर अभिव्यक्ति प्रस्तुति में चयनित…

0
नंदिनी चौधरी, पुष्पा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल ने विश्व बाल श्रमिक निषेद दिवस पर अभिव्यक्ति प्रस्तुति में चयनित…

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत 16 माह से लगातार प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 12 जून रविवार को “विश्व बाल श्रमिक निषेद दिवस” रूस दिवस, पद्मिनि, हिंदी, तमिल और मलयालम चलचित्र अभिनेत्री,जयश्री तल्पड़े, मराठी अभिनेत्री जन्म तारीख और दीनानाथ गोपाल तेंदुलकर- महात्मा गाँधी की जीवनी के लेखक, गोपीनाथ कविराज- संस्कृत के विद्वान और महान दार्शनिक, पी.एल देशपांडे, मराठी लेखक, ग्रेगरी पेक, अमेरिकी अभिनेता, नेक चन्द सैनी, पद्मश्री, आनंद मोहन ज़ुत्शी गुलज़ार देहलवी – प्रसिद्ध उर्दू शायर की पुण्य तिथि पर आयोजित बहुत ही रोचक कार्यक्रम।

सर्वप्रथम डॉ. अनीता अग्रवाल हमारी प्रांतीय अध्यक्ष आने अपने निवास स्थान पर दीप प्रज्वलित कर भगवान की फोटो पर फूल माला चढ़ा कर किया। राष्ट्रीय गान पुष्पा अग्रवाल, गणपति जी की वंदना डिंपल अग्रवाल, पितर वंदना रेखा गर्ग और गुरु वंदना राजकुमारी अग्रवाल ने प्रस्तुत की।

“विश्व बाल श्रम दिवस” पर अभिव्यक्ति प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नंदिनी चौधरी , पुष्पा अग्रवाल,भगवती अग्रवाल की अभिव्यक्ति चयनित की गई।

मुख्य अतिथि “नंदिनी चौधरी सिंगापुर” ने अपनी अभिव्यक्ति में “विश्व बाल श्रमिक निषेद दिवस” पर बताया बच्चो को देश का भविष्य कहा जाता है किसी भी देश के बच्चे अगर शिक्षित और स्वास्थ्य होंगे तो वह देश उन्नति और प्रगति करेगा देश में खुश हाली आयेगी लेकिन आगे बच्चे ही बचपन से किताबो को छोड़कर कल कारखानों में काम करने लगे तो देश का भविष्य क्या होगा आज वर्तमान में बच्चो के लियेचिंता का विषय बन रहे बालश्रम पर रोक लगाने के लिए ही सरकार द्वारा हर साल १२ जून को विश्व बालश्रम दिवस मनाया जा रहा है गरीब परिवार में पैसे की तंगी के लिए १४ साल से कम उम्र के बच्चो को कल कारखानों में मिल में काम पर लगा दिया जाता है इसी को रोकने के लिए ६०से भी अधिक नियम बनाए गए है सबसे पहले गरीबी को रोकना होगा शिक्षा का प्रचार और प्रसार करना होगा बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकना होगा सस्ती मजदूरी के चक्कर में दुकानदार और मिल मालिकों को कड़ी सजा देना होगा सबसे ज्यादा बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाना होगा ताकि आज के गरीब और असहाय बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य उज्जवल कर सके और अपने परिवार का पालन अच्छे से कर सके।रविवार- को मनोरंजक बनाने के लिए हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।हंसी के गुब्बारों का सिलसिला चुटकुलों, कविता पाठ सुनने से पूरा मंच हंस हंस कर लोटपोट हो आनंदित हो उठा ऐसा प्रतीत रहा था बस सब सुनते, हंसते हुए सारी टेंशन को भूल गए है।डिंपल अग्रवाल ने संचालन करते हुए सभी अतिथियों और सदस्यों को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर विश्व कल्याण की भावना से शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।कार्यक्रम में शामिल नंदनी चौधरी, पूजा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, रंजना गर्ग, निमिषा गोयल, राजकुमारी गुप्ता, पार्बती अग्रवाल, प्रतिमा गुप्ता, सुलोचना धनावत, कुसुम अग्रवाल, सबिता अग्रवाल ने अपनी अभिव्यक्ति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here