
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा भगवान अग्रसेन के कार्यों से प्रेरित हो उनके दिखाए पथ पर अग्रसर रह स्वस्थ खुशहाल समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर धरती पर सत युग की स्थापना के भागीदार बने में प्रयासरत विगत साढ़े सोलह माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में 14 जून 2022 मंगलवार को “अंतराष्ट्रीय रक्त दान दिवस, विश्व रक्तदाता दिवस” झंडा दिवस (अमेरिका), बाल्टिक स्वतंत्रता दिवस(अमेरिका), शोक और स्मरणोत्सव दिवस एस्टोनिया, शोक और आशा दिवस लिथुआनिया,दमित लोगों के लिए स्मृति दिवस आर्मेनिया, स्वतंत्रता दिवस मलावी, मुक्ति दिवस (फ़ॉकलैंड द्वीप और दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह), हीराबाई बरोदकर, भारतीय शास्त्रीयसंगीतकार, डॉनल्ड ट्रम्प – संयुक्त राज्य अमेरिका के ४५ वें राष्ट्रपति, शेखर सुमन, स्टेफी ग्राफ, विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी (अमेरिकी), किरण खेर, हिंदी और बाँग्ला चलचित्र अभिनेत्री, सरबजीतचीमा पंजाबी गायक भारतीय फ़िल्म निर्देशक, फ़िल्म निर्माता आसिफ़, अर्जुन देवासी की जन्म तारीख और प्रसिथ भारतीय भौतिक वैज्ञानिक कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन, सुशांत सिंह राजपूत भारतीय टीवी और फ़िल्म अभिनेता की निधन तारीख पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम।
कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भगवान की फोटो पर माल्यार्पण कर मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आराधना से किया।
राष्ट्रीय गान- पुष्पा अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष रायपुर ने गया। गणेश वंदना राजकुमारी गुप्ता, पितर जी की वंदना तारा बेरीवाल, गुरु वंदना मीणा अग्रवाल ने प्रस्तुत की।
‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर रक्त देते हुए की सभी फोटो का कोलाज बनाओ प्रतियोगिता का अस्योजन किया गया जिसमे ‘डिंपल अग्रवाल’ और ‘भगवती अग्रवाल’का कोलाज सर्वश्रेष्ठ रहा।
मुख्य अतिथि ‘सबिता अग्रवाल’ सनपुर ओडिसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया अंतरराष्ट्रीय रक्त दान दिवस विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।
विशिष्ट अतिथि ‘पार्वती अग्रवाल’ लौमुंडा ओडिसा ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। लोगों की यह धारणा है कि रक्तदान से कमजोरी व नपूसंकता आती है, पूरी तरह बेबूनियाद है। आजकल चिकित्सा क्षेत्र में कॅम्पोनेन्ट थैरेपी विकसित हो रही है, इसके अन्तर्गत रक्त की इकाई से रक्त के विभिन्न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्त की आवश्यकता है दिया जा सकता है इस प्रकार रक्त की एक इकाई कई मरीजों के उयोग में आ सकती है।
पूजा अग्रवाल- ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया कि ऐसा प्रत्येक पुरूष अथवा महिला जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।जिसका वजन48 किलों से अधिक हो।जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीडित नहीं हो।जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।रक्तदाता ने शराब अथवा कोई नशीलीदवा न ली हो रक्तदान कर सकता है।
पुष्पा अग्रवाल- ने अपनी अभिव्यक्ति में बताया गर्भावस्था तथा पूर्णावधि के प्रसव के पश्चात शिशु को दूध पिलाने की 6 माह की अवधि में किसी स्त्री से रक्तदान स्वीकार नहीं किया जाता है।
डिंपल अग्रवाल- अध्यक्ष सरिया इकाई कार्यक्रम संयोजिका ने संचालन करते हुए मंगलवार की पौराणिक कथा बताई।
सुलोचना धनावत- ने बताया हनुमान जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी साजा की।
शीतल लाठ- ने सभी को उनकी उपस्तिथि अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
निमिषा गोयल- ने कल्याण मंत्र बोल कार्यक्रम का समापन किया।
सभी उपस्थित सदस्य पार्बती अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नंदिनी चौधरी, कमलेश बोंदिया, तारा बेरीवाल, अंशु अग्रवाल, मधु मित्तल, निमिषा गोयल, सुलोचना धनावत, डिंपल अग्रवाल, यशोदा गुप्ता, भगवती अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता, अंशु अग्रवाल, प्रतिमा गुप्ता, कुसुम अग्रवाल ने हनुमानभजन की सुमधुर प्रस्तुति से प्रोग्राम को बहुत ही भक्ति में बना सफल आयोजन किया।


