
बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत…थाना सिटी कोतवाली के वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर पुराना हाईकोर्ट एवं वार्ड क्रमांक 38 तात्याटोपे नगर मन्नू चौक टिकरापारा में ली गई जन चौपाल आम जनता की सूनी गयी शिकायत आम जनता को सुरक्षा संबंधी जानकारी हेतु पांपलेट बाटी गयी। 
लगातार जिला के अन्य वार्डो में ली जाएगी बैठक श्रीमान् उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश परं श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा जिले के समस्त वार्डों में अपराध की रोकथाम एवं आम जनता के सहयोग हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत आज दिनांक 17 /8/ 2022 को निरीक्षक थाना प्रभारी श्रीमती भारती मरकाम एवं यातायात प्रभारी सुनील तिर्की के साथ थाना सिटी कोतवाली के वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर पुराना हाईकोर्ट एवं वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर मन्नू चौक टिकरापारा के आम जनता से रूबरू होकर आम जनता की शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण किया गया एवम वार्ड के बीट प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, प्रआर निर्मल सिंह ठाकुर, आर रवि चौधरी, प्रेम सूर्यवंशी, प्रियंका सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ से आम जनता का परिचय कराकर समन्वय स्थापित कर वार्ड के संवेदनशील क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिले के अन्य वार्डों में लगातार जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की जावेगी । 
बैठक में वार्ड पार्षद कृष्णा रजक एवं राजू खटीक पंकज साहू बंटी गुप्ता राशिद खान विकी रजक एवं अन्य काफी संख्या में महिला पुरूष् एवं बच्चे उपस्थित थे।


