Home खास खबर मेसर्स कालिंदी प्रा. लि. बेलपान के विरोध में महाजनान्दोलन का आज 10वा दिन बारिश होने के वावजूद धरना जारी रहा..

मेसर्स कालिंदी प्रा. लि. बेलपान के विरोध में महाजनान्दोलन का आज 10वा दिन बारिश होने के वावजूद धरना जारी रहा..

0
मेसर्स कालिंदी प्रा. लि. बेलपान के विरोध में महाजनान्दोलन का आज 10वा दिन बारिश होने के वावजूद धरना जारी रहा..

रिपोर्ट:- करण आंचल मस्तूरी

मस्तूरी:- इस महाजनान्दोलन का समर्थन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व अधिवक्ता गण का पूर जोर समर्थन मिलने लगी है यह आंदोलन दीन ब दिन गरमा गहमी माहौल होते जा रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है अभी तक से शासन प्रशासन से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नई हुई है बहुत ही चिंतन की विषय है कि अधिकांश अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है ।     

ग्रामीणों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ते जा रही है बहुत जल्दी कार्यवाही नई होती है तो मजबूरन ग्रामीणों को कड़ा कदम उठाना पड़ सकता है लेकिन अभी भी और आखरी दम तक लोगो को शासन प्रशासन पर भरोषा रख कर न्याय की उम्मिन्दे टिकी हुई है कि एक दिन इस कारखाना के विरुद्ध जरूर कार्यवाही होगी आंदोलन में सरपंचों ने सभी से अपील किये है।                             

कि सभी लोग अपने एक वक्त की रोटी ना खा कर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा जरूर देवे क्योकि शिक्षा ही हक अधिकार की बात करती है और लोगो को उनके हक अधिकार दिला सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here