
बिलासपुर – ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर यूथ मुस्लिम एसोसिएशन की जानिब से दूर हो जा आज मुस्कान जलसा मुनकीद किया गया है! जिसमें शिरकत करने, यूरोप एशिया अल्लामा हजरत मुफ़्ती रफीक अहमद मिस्बाही लंदन (u. K) नासिर ए मसलक ए आला हजरत मुफ्ती रमजान हैदर फिरदौसी साहबगंज (झारखंड) ब तारीख 1 अक्टूबर दिन शनिवार बा नमाज़े ईशा खिताबत फरमाएंगे, शहर के उलमा इ कराम रौनक अफरोज रहेंगे! ख्वाबतीनों के लिए अलग से पर्दे का इंतजाम किया गया है 2 अक्टूबर को दिन 12:00 बजे से एक मुस्लिम एसोसिएशन की जानिब से लंगर का इस्तेमाल किया गया है! यह जानकारी यूथ मुस्लिम एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद शबाब अली (सब्बू )
व आयोजक मोहम्मद शाहरुख ने दी।


