
रिपोर्टर:- करण अंचल मस्तूरी
बिलासपुर/- मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब बिक्री की सूचना स्थानों में अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान राजकुमार गोड ग्राम सोन डेरा डबरी तालाब के पास में एवम् तालाब के दूसरे छोर में लखन गोड अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखे मिले, बेलपान खपरी रहटा टोर मोड के पास उदय चंद अपने पास शराब रखकर बिक्री करते हुए मिला उक्त संबंध में तीनो व्यक्तियों को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु सभी आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेजी गई। वही एक अन्य मामले में प्रार्थीया आंगन बाई धनवार पति दूज राम धनवार ग्राम केवटाडीह टांगर थाना पचपेड़ी की दिनांक 30.09.22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका जेठ का लड़का शिव शंकर धनवार प्रार्थिया से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर में रखे कुर्सी टेबलपंखा को तोड़फोड़ कर दिया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,232,506,327,427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी को केवटाडीह टांगर में घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाए पूछताछ कर विधिवत गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय रिमांड पर रवाना किया गया।इसी प्रकार थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लंबे समय से दो फरार वारंटीयो को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया।
…👇आरोपियों के नाम👇…
1. रामचरण पाटले पिता जगमोहन पाटले उम्र 40 वर्ष निवासी केवतरा थाना पचपेड़ी।
2. रामरतन केवर्ट पिता शालिग्राम केवर्त उम्र 49 वर्ष निवासी भीलौनी थाना पचपेड़ी।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, दाऊ लाल बरेठ,आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, प्रेम शंकर बंजारे, शिव शंकर बंजारे, सद्दाम पाटले, अरुण लहरे महिला आरक्षक मीना राठौर का विषेश योगदान रहा।


