
बिलासपुर – बिलासपुर में अवैध शराब बेचने वाले, बेफिक्र होकर शराब बेच रहे हैं! क्योंकि वह जानते हैं कि आबकारी विभाग ! सिर्फ खानापूर्ति करते हुए!और आबकारी विभाग समय-समय पर कुंभकरण की नींद से जागता, जबकि वहीं पर पुलिस विभाग द्वारा आंकड़ों को देखा जाए तो पूरा या हर थाने से हर 3 महीने के अंदर 10 कार्रवाई 12 कार्रवाई 15 करवाई, वहीं पर सिविल लाइन थाना ने 3 महीने के अंतराल में 28 से ज्यादा अवैध शराब के प्रकरण पकड़े गए! देर रात खुलते हैं बार जबकि आपकारी कुंभकरण नींद में सोया हुआ है इस बात को वह भली-भांति जानते हैं! पुलिस विभाग के पास बहुत से ऐसे कार्य हैं जिसमें लूट मारपीट हत्या चाकूबाजी और ढेरो मामले दिनभर थाने में दर्ज होते रहते हैं जिसकी जांच में पुलिस लगे रहती है! इसके बावजूद पुलिस विभाग द्वारा रात में फ्लैग मार्च निकालकर कबिमिंग गस्त करके असामाजिक तत्वों के दिल में डर पैदा कर दिया! अगर आपकारी विभाग अपने कार्य को अच्छे तरीके से करें तो अवैध शराब बेचने वालेसलाखों के पीछे होंगे,और देर रात खुलने वाले बार सही समय में बंद होंगे और खुलेगे! आए दिन बार में हो रही घटनाओं से बड़ी घटना का आबकारी विभाग इंतजार कर रहा है! जिस कार्य को आबकारी विभाग को करना चाहिए वह कार्य पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा।


