
दिनांक 1/10/2022 को चाइल्ड लाइन की सूचना पर बुलाने से उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर ग्राम कनेरी जाकर चाइल्ड लाइन के नंद कुमार पांडेय से मिले थे ।
नंद कुमार पांडे ने उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर को बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका सिंह पति सजीत सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी कनेरी के फोन करके हम चाइल्ड लाइन वालों को बुलाया था। बच्चियों के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से बच्चियों को परेशान किया जा रहा है जिससे तीनों बच्चियों को अपने साथ चाइल्डलाइन ले जाने तथा CWC में दिनांक 2/10/ 2022 को पेश करने की बात चाइल्ड लाइन के नंदकुमार पांडे ने उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर से कहा और बच्चियों को लेकर चले गए।
इस बीच तीनो बच्चियां सेवा भारती मातृ छाया में थे।
बच्चियों की दादी, तीन बुआ, ग्राम कनेरी के सरपंच, पंच आदि संभ्रांत लोगों ने बताया कि बच्चियों की मां लगभग 2 वर्ष पूर्व अपनी बच्चियों व पति को छोड़कर अन्य लड़के के साथ चली गई है। बच्चियों के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है बच्चियों का पिता उनका अच्छा ख्याल रखता है अपने कंधे में बैठाकर घुमाता है।
मानसिक स्तिथि ठीक नहीं होने पर कभी शराब पी लेने से बच्चों की पिता की हरकत से परेशानी हुई होगी।
बच्चियों के पिता के इलाज के लिए मानसिक चिकित्सालय सेंदरी ले जाने वाले थे। प्रियंका सिंह ने राय दी कि बच्चियों को चाइल्डलाइन के माध्यम से परवरिश के लिए सेवा भारती मातृछाया में 18 वर्ष तक रखते हैं और प्रियंका सिंह ने चाइल्डलाइन वालों को बुलाकर झूठा शिकायत लिखकर दी है। दिनांक 10/10/2022 को कार्यवाही हेतु पत्र थाना चकरभाठा में प्राप्त हुआ है। सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्चों का मेडिकल कराया गया है जिसमें नो सेक्सुअल एसॉल्ट तथा सेक्सुअल एसॉल्ट का प्रयास भी नहीं होना स्पष्ट लेख है।


