Home खास खबर प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती…

प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती…

0
प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती…

त्रिलोक श्रीवास, बेलतरा के ग्राम कर्मा में जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता कभी किसी की मोहताज नहीं होती ,दुनिया की कोई भी समस्या, कोई भी परेशानियां, प्रतिभा को निखारने से नहीं रोक सकता है, यदि मन में दृढ़ निश्चय और अनवरत प्रयास किया जाए तो प्रतिभा 1 दिन पूरे दुनिया के सामने आती है,

यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्राम ,ग्राम पंचायत कर्मा में युवा समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विशाल कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं यहां के युवा बहुत ही रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में लगे रहते हैं, जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन करा कर पूरे जिले के और जिले से बाहर भी उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं, क्षेत्र के विकास के लिए और ऐसे आयोजनों के लिए जब कभी भी आप मुझसे कोई बात,कोई मांग करेंगे, निश्चित रूप से उसे पूरा कर करना अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा, यह बातें कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि. व. विभाग एवं प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल के प्रमुख ग्राम कर्मा में युवा समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हजारों दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित सुरेंद्र पांडे, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह , ह्रदयश कश्यप, आमंत्रित अतिथि के रुप में सरपंचगढ़, राजेंद्र वर्मा मिथुन, संतोष पटेल, बृजेश साहू उपस्थित थे, इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कश्यप, अजीत श्रीवास्, निशूकश्यप, ग्राम के उप सरपंच पूरण लाल यादव,संदीप रजक, निलेश कश्यप मुकेश यादव पप्पू खान सहित दर्जनों लोगों ने मुख्य अतिथि का आतिशबाजी एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया, एवं मंच पर उपस्थित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय कश्यप अजीत श्रीवास, नरेश कश्यप , निशू कश्यप हिमांशु कश्यप पार्थ कुमार प्रवीण कश्यप भूतेश्वर कश्यप सुरेंद्र यादव विनय श्रीवास शिव शंकर मंगल सिंह लक्ष्मण यादव पूर्व सरपंच अशोक साहू राजू गुप्ता कामता सारथी, कार्यक्रम के संचालक तिवारी, सिदार , सहित कार्यक्रम में बसहा, उच्चभक्ति निपनिया नगपुरा भीलमी गोपालपुर लिमाह बेलतरा बांका कोरबा खेरा डगनिया, नेउसा गिधौरी नगपुरा कडरी, जाली शेष रवि सागरपार, नवागांव, रामपुर, कररा, खुटाडीह सीपत झलमला सहित अंचल के सैकड़ों गांवों के हजारों दर्शक उपस्थित थे ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here