Home खास खबर शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ….

शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ….

0
शारदा चौक रायपुर में अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ….

रायपुर के ह्रदय स्थल शारदा चौक में स्थित अपेक्स बैंक की नवीन एटीएम का शुभारंभ आज 05.11.2022 को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  सत्यनारायण शर्मा की मुख्य आतिथ्य तथा अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में किया गया। इस व्यवसायिक एरिया में अपेक्स बैंक के एटीएम का शुभारंभ से लोगो राशि आहरण में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक डीजीएम  भूपेश चंद्रवंशी, एजीएम एल. के.चौधरी, एजीएम  अजय भगत, प्रबंधक  ए. के. लहरे, प्रबधक अभिषेक तिवारी, शारदा चौक शाखा प्रबंधक सी पी व्यास, सहायक प्रबंधक अरविंद शुक्ला, लेखा अधिकारी  प्रभाकर कांत यादव, विमल सिंह, राजीव दुबे, विवेक सिंह ठाकुर, दिवाकर सिंह पैकरा, टीसीएस के प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवम बैंक के ग्राहकों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here