
नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कराने वाले दो महिला आरोपी सहित तीन आरोपी चढे़ सरकंडा पुलिस के हत्थे । सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को किया गिरफतार मामले में दो महिला आरोपी सहित कुल 03 आरोपी गिरफतार आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश..धारा–363, 366 ए, 328, 342, 376, 34 भादवि 04,06 पॉक्सो एक्ट…
नाम आरोपी:- 1. श्रीमती सरिता डेविड पति स्व. विनय डेविड उम्र 36 साल साकिन ग्राम लोखंडी वार्ड नंबर 04 थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. 2. मोह. सिराज पिता लाल मोहम्मद उम्र 19 साल साकिन सब्जी मंडी चांटीडीह वार्ड नंबर 04 थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. 3. कु. बिपाशा डेविड पिता स्व. विनय डेविड उम्र 18 साल 07 माह साकिन ग्राम लोखंडी वार्ड नंबर 04 थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। 
कि पीड़िता की माँ ने दिनांक 01.12.2022 को सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडकी को लोखंडी निवासी बिपासा डेविड और मोहम्मद सिराज कही छिपा कर रखे है कि रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तह अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपियो की धरपकड करने तथा नाबालिग को बरामद करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी करते हुये त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया तथा नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया जो विवेचना दौरान आरोपियो को नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने तथा जूश में नशीली दवाई मिलाकर पिलाने उपरांत दुष्कर्म कराना पाये जाने से आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिस पर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एक अन्य अज्ञात अभियुक्त की पता तलाश जारी है। 1 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू सउनि दिनेश तिवारी, म.प्र.आर.सुनीता अजगल्ले आरक्षक गोवर्धन शर्मा का विशेष योगदान रहा ।


