Home खास खबर सारधा में अयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा..

सारधा में अयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा..

0
सारधा में अयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा..

बिलासपुर-बिल्हा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में छत्तीसगढ़िया स्वाद है छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजने छत्तीसगढ़िया खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है उक्त उद्बोधन बिलासपुर जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष एवं बिल्हा छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला ने ग्राम सारधा में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कही।                     

शुक्ला ने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवाओं को 25- 25 हजार की चार किस्त देकर सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी उम्र के ग्रामीण प्रतिभागी भाग लेकर स्वस्थ परंपरा का निर्वहन किए ।उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा की हार के बाद ही जीत है हार से निराश नहीं होना चाहिए।जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि कबड्डी छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ा हुआ खेल है और आज यहां इतना बढ़िया आयोजन देखकर काफी प्रसन्नता हुई है खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। ऐसे आयोजनों से ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच मिलता है जिसमें वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते हैं।                                               

जिला पंचायत सभापति संदीप यादव ने कहां की क्षेत्र की निरंतर विकास ही हमारा उद्देश्य है वर्तमान भूपेश बघेल सरकार उसके लिए संकल्पित है तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान देवरीखुर्द बी ,दूसरा लहंगा भाटा, तृतीय नवागांव एवं चतुर्थ स्थान वेद परसदा ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार 10,000 एवं कप द्वितीय 5000 एवं कप तृतीय 3000 एवं कप, चतुर्थ 2000एवं कप विजेताओं को प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल आयोजन देवेश मिश्रा, प्रीतम निर्मलकर एवं पंकज निर्मलकर ने किया।इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के अलावा पूर्व जनपद सदस्य होरीलाल सिदार ग्राम सरपंच कोमल निर्मलकर,उपसरपंच अमित निर्मलकर, राम कुमार मिश्रा,मणि शंकर मिश्रा,जीवन डहरिया अनिल चेलकर,भूषण यादव,सहित बड़ी संख्या में ग्राम के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here