
आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल किया गया धारा – 354,354(घ) 509,506 भादवि नाम आरोपी – विकास कौशिक पिता हीरालाल उम्र 26 साल निवासी छतौना…
बिलासपुर:- मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.12.2022 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया किराना दुकान नयापारा चौक से सामान खरीदकर घर वापस घर आ रही थी उसी समय रास्ते मे विकास कौशिक नाम का व्यक्ति द्वारा बुरी नियत से हाथ पकडकर छेडखानी करने लगा प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी वहा से फरार हो गया प्रार्थिया अपने परिजनो के साथ थाना उपस्थित आकर छेडखानी के संबध्ंा मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराया गया तथा दिये गये निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पता तलाश कर आरोपी विकास कौशिक पिता हीरालाल उम्र 26 साल निवासी छतौना को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल दाखिल किया गया है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक भारती मरकाम ,उनि जगदीश ठाकुर, व थाना चकरभाठा स्टाप की अहम भूमिका रही।


