Home खास खबर रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा जरूरतमंद छात्रा को दी गई निशुल्क बाय साइकिल….

रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा जरूरतमंद छात्रा को दी गई निशुल्क बाय साइकिल….

0
रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा जरूरतमंद छात्रा को दी गई निशुल्क बाय साइकिल….

 

बिलासपुर छत्तीसगढ़ मानवता की सेवा में समर्पित रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा छात्रा पलक आचार्य को निशुल्क बाय साइकिल भेंट की गई। कुछ दिन पूर्व ही यह छात्रा पलक आचार्य 11वीं की छात्रा आत्मानंद स्कूल में पढ़ती है स्कूल आने जाने और अपनी दिनचर्या के काम करने के लिए उसको बाय साइकिल की आवश्यकता थी और रोटरी क्लब बिलासपुर में इसने संपर्क किया। जब क्लब के सदस्यों ने छात्रा से बात की तो वह बहुत तकलीफ में थी। स्कूल जाने के लिए और कहीं भी इधर उधर जाने में और दिनचर्या का काम करने में इसे बहुत तकलीफ होती थी। क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की बेटी ने मानसी श्रीवास्तव जो कि डीपीएस की छात्रा उन्होंने अपनी तरफ से बाय साइकिल देने की बात कहीं उस छात्रा पलक आचार्य की जरूरत को देखते हुए तुरंत प्रभाव से इसके लिए बाय साइकिल की व्यवस्था अपनी तरफ से प्रदान करवाई गई। रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर संजय दुबे जी ने कहा क्लब द्वारा आगे भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बाय साइकिल दी जाएगी इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा राकेश सक्सेना संजय सिंह राजकुमार पंडा आदि उपस्थित थेे|| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here