Home खास खबर मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित “तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे”

मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित “तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे”

0
मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित “तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे”

बिलासपुर/-मोहम्मद रफी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम जैसा कि आप सभी संगीत प्रेमी जानते है दिनाँक 24 दिसंबर को महान गायक मोहम्मद रफ़ी का जन्म दिन है । अतः रफ़ी साहब की जन्म जयंती समारोह मनाने हेतु 25 दिसंबर दिन रविवार को ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक मेलोडी यदुनंदन नगर द्वारा *तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे* कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इस कार्यक्रम में रफ़ी साहब के गाये हुए गीतों को गाकर उन्हें याद किया जाएगा।जिसे यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा। जिसका लिंक https://youtube.com/@karaokefreeByNirajJain है। इस कार्यक्रम में शहर के कई संगीत प्रेमियों ने भाग लिया है ।जिसमे सुधाकर राव ,इंद्रकुमार सांडिल्य, सुबोध कुमार नेमा,श्रुति नेमा,प्रवीण श्रीवास, नंदलाल रमानी,श्रवण कुमार यादव,रामेश्वर अग्रवाल, मनोज देवांगन,राजा सोनी,बुलसु महेश कुमार,प्रवीण कोचर,राधेश्याम गुप्ता,रमेश ताम्रकर, प्रशांत कुमार सिंह,गणेश राम बरेठ, बी.एच. श्रीनिवास, कैलाश बघेल,प्रमोद खरपाठे,रविन्द्रसिह,एम.विष्णु,एमवैष्णवी, नितिन बेडेकर का इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है । इस कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी पंकज सोनी एवम आलोक घोरे है।यह कार्यक्रम नीरज जैन एवम मनीषा जैन द्वारा आयोजित किया गया है। आप सभी संगीत प्रेमियों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में यूट्यूब के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम का लाभ उठायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here