
बिलासपुर/-मानव सेवा करना ही अपने आप में एक सम्मान है लेकिन जब इस कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जाता है तो केवल आप ही नहीं बल्कि आपके साथ जुड़े लोग और समाज भी मानव सेवा के लिए प्रेरित होता है और इस सेवा के लिए मुझे जो सम्मान मिला मैं उसके लिए सद्भभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का अभिनंदन करता हूं इस सम्मान को मैं अपने परिवार वालों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरा पूरा साथ दिया..इस सम्मान से अब मेरा दृढ़ इच्छा शक्ति और भी ज्यादा मजबूत हो गई है मैं चाहता हूं कि आप भी आगे और मेरे साथ मानव सेवा में अपना योगदान रखें ताकि समाज के वह लोग जो कहीं पीछे छूट रहे हैं वह भी मुख्यधारा से जुड़ कर हमारे साथ हमारे समाज और देश को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर सके ।


