Home खास खबर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में थांग-ता मार्शल आर्ट के 5 खिलाड़ी लेंगे भाग…

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में थांग-ता मार्शल आर्ट के 5 खिलाड़ी लेंगे भाग…

0
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में थांग-ता मार्शल आर्ट के 5 खिलाड़ी लेंगे भाग…

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मध्य प्रदेश मंडला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स मैं भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के 5 थांग-ता खिलाड़ी 6 फरवरी को अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना होंगे छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के अध्यक्ष शेख समीर ने प्रेस न्यूज़ जारी करते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की थांग-ता प्रतियोगिता 8 फरवरी से 10 फरवरी तक मध्यप्रदेश के मंडला में आयोजित होगी छत्तीसगढ़ के चयनित खिलाड़ियों को यूथ गेम्स हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान की गई है सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं आशा की जा रही है कि खिलाड़ी प्रदेश के लिए पदक प्राप्त करेंगे कोच घनश्याम सिंह और मैनेजर जितेंद्र साहू के नेतृत्व में टिम 6 फरवरी को रवाना होगी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- शेख अरबाज अली और कु.रिमझिम गुप्ता बिलासपुर, प्रियांशु चौहान रायपुर, अर्जुन सोनी दुर्ग,कु.चांदनी राजवाड़े सूरजपुर, टीम में शामिल है । खिलाड़ियों के रवानगी पूर्व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह से भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, शेख नजिरूउद्दीन अध्यक्ष नगर निगम बिलासपुर, आशीष गोयल अध्यक्ष पैरा जूडो, सूरज यादव छत्तीसगढ़ पैराओलंपिक संघ,यू मुरली राव,एमएस रिजवान, रमेश शर्मा, सैयद निजाम बक्शी,देवीलाल धुरी,आबिद अली , ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी है,यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता श्री रमेश शर्मा ने दी ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here