
अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के अंतर्गत थाना तारबाहर की कार्यवाही
अनावेदक सुनील कृपलानी पिता रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी तोरवा में
गोवर्धन पान दुकान व्यापार विहार थाना तारबाहर
जप्ति
260 tobacco smoking flover
15 हुक्का सेट
130 हुक्का पॉट बेस
40 चिलम
सिल्वर पेपर, चिमटी, हुक्का पाइप
अनुमानित कीमती 2,00,000 रुपए
निजात‘‘ अभियान नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं सामाजिक बुराई को दूर कर लोगों को खुशहाल जीवन में वापस लाने हेतु पुलिस अपनी भागीदारी की शुरूवात कर रही है। समाज के सभी वर्ग को उसमें अपनी सहभागीता निभाने का अह्वान किया गया और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


