Home अपराध गाली गलौच कर मारपीट करने वाले आदतन आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार…

गाली गलौच कर मारपीट करने वाले आदतन आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
गाली गलौच कर मारपीट करने वाले आदतन आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार…

नाम आरोपी- आशुतोष उर्फ पिंटू विश्वकर्मा पिता नंदकुमार विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी देवरी, थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर/-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुनिल वस्त्रकार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14-05-2023 को सुबह 07.00 बजें प्रार्थी परिवार साहित अपने नया घर से पुराना घर जाने के लिये निकला था कि घर से बाहर निकलते ही गांव का आशुतोष उर्फ पिंटू विश्वकर्मा इससे शराब पीने के लिये पैसे की मांग किया तो यह उसे पैसे देने से मना किया तो वह इसे मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा, यहं उसे गाली देने से मना किया तो वह इसे जान से मार दुंगा कहकर इस पर हमला करते हुये लोहे के राड से मार दिया जिससे इसके सिर में चोट आई व खून निकलने लगा | पिंटु विश्वकर्मा इसके घर के पास रहता हैं जो आये दिन इसके साथ अनावश्यक लडाई झगड़ा करते रहता हैं । कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी को पकडकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे घटना मे प्रयुक्त एक नग लोहे के राड को आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर आज दिनांक 14.05.2023 के 11.00 बजें गिर. किया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, प्रधान आरक्षक बृजमोहन कश्यप गोपाल खांडेकर आरक्षक प्रदीप सोनी चंद्र प्रकाश भारद्वाज की विशेष भुमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here