Home अपराध निजात अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही..आरोपी से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त…

निजात अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही..आरोपी से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त…

0
निजात अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही..आरोपी से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त…

नाम आरोपी – गोविंद गिरी गोस्वामी पिता श्री शेष नारायण गोस्वामी उम्र 52 साल निवासी पंधी, थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि निजात अभियान पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पंधी निवासी गोविंद गिरी गोस्वामी अपने किराना दुकान में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतू ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण  राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मौका पहुँच कर घेराबंदी कर रेड किया जो आरोपी गोविंद गिरी गोस्वामी के किराना दुकान से 03 नग 10-10 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक के जेरीकेन में कच्ची महुआ शराब हाथ भठठी का बना जुमला 30 लीटर कीमती 3000 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनॉक 14.05.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जावेगा । साथ ही दो अपचारी बालक का किशोर न्याय बोर्ड जिला बिलासपुर से प्राप्त दो स्थायी वारंट तामिली किया गया है जिसे भी आज दिनॉक को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जावेगा।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, प्रधान आरक्षक गोपाल खाडेकर आरक्षक प्रदीप सोनी चंद्र प्रकाश भारद्वाज की विशेष भुमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here