Home खास खबर तारबाहर पुलिस की कार्यवाही अन्य जिला से आकर चोरी कर सामान ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार…

तारबाहर पुलिस की कार्यवाही अन्य जिला से आकर चोरी कर सामान ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार…

0
तारबाहर पुलिस की कार्यवाही अन्य जिला से आकर चोरी कर सामान ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार…

थाना तरबाहर
जिला बिलासपुर
इस्तगासा क्रमांक 03/2023
धारा :- 41(1-4)/379 भादवि.

गिरफ्तार आरोपी
अजीत कुमार राजवाडे पिता हरीश प्रसाद राजवाड़े उम्र 24 वर्ष पता श्रीनगर जिला सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.)के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल(भा.पु.से.)के मार्गदर्शन में आपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.05.2023 की रात्रि सीएमडी चौक के पास गायत्री मंदिर रोड तारबाहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूम रहा था। साथ ही हाथ में रखे सफेद बोरी में AC के उपकरण तांबे के पाइप को काटकर जमा कर रखा था और ग्राहक तलाश कर बेचने की फिराक में था।
पूछताछ पर अपना नाम अजीत कुमार राजवाडे पिता हरीश राजवाड़े उम्र 24 वर्ष निवासी श्रीनगर थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर रहने वाला बताया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर चोरी की संपत्ति रखने पर इस्तगासा क्रमांक 03/ 2023 धारा 41(1-4) का प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है।
कार्यवाही में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, ASI शैलेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक 335, मुरली, संदीप, राहुल, अजय, अमित का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here