Home अपराध नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने रेड कर की कार्यवाही.. व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली iodex, eno , all out , black hit के अवैध व्यापार करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार..

नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने रेड कर की कार्यवाही.. व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली iodex, eno , all out , black hit के अवैध व्यापार करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार..

0
नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने रेड कर की कार्यवाही.. व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली iodex, eno , all out , black hit के अवैध व्यापार करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार..

ट्रेडमार्क एवम पेटेंट उलंघन अधिनियम धारा 103,104,105 एवम् कॉपी राइट एक्ट की धारा 51,63 के अंतर्गत ACCU एवं तारबाहर बिलासपुर की कार्यवाही..नकली ईनो 3000 पैकेट, ब्लैक हिट 100 आयोडेक्स 150, ऑल आउट 500 कीमती 1,60,000 रुपए जप्त…बिलासपुर पुलिस ने रेड कर नकली सामान जब्त किया…इस तरह की डुप्लीकेट वस्तुएँ स्वास्थ्य के लिए होती हैं हानिकारक, बिलासपुर पुलिस आगे भी ऐसी कार्यवाही करती रहेगी ताकि अवैध व्यापार पर शिकंजा कस सके…

*नाम आरोपी*
*कमलेश मखीजा पिता भाखचंद माखीजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर*                         

बिलासपुर/-पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक  धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल रेड कार्यवाही किया गया है।

*प्रार्थी* रोहित जायसवाल मैसर्स द्वारा अधिकृत हेलॉन/जीएसके सीएच कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट उल्लंघन की जांच पता और पूरे भारत में उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए अधिकार प्रदान करने वाला प्रासंगिक पीओए एलओए प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया है।

रेड के दौरान विक्रेता को नकली सामान का व्यापार करते पाया गया है। जांच के दौरान विक्रेता से नमूने खरीदे जिन पर iodex, eno, all out, black hit के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था । उत्पादों की वास्तविक श्रृंखला पर उपयोग किए जाने वाले कलात्मक कार्यों को दोहराने के लिए रंग संयोजन और मुद्रण शैली का उपयोग किया गया था । ओरिजिनल की तरह ही दिखाई देने वाले सामान मिलने पर नरेश ट्रेडिंग सेंटर व्यापार विहार के मालिक कमलेश मखीजा के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 144/23 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। जाहिर है कि ऐसे नकली उत्पाद की आम जनता पहचान नही कर सकती, जिसका फायदा ऐसे आरोपी उठाकर सामान बेचते हैं, बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों में आगे भी कार्यवाही करती रहेगी।उक्त सफल रेड कार्यवाही में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवं तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक के साथ उप निरीक्षक अजय वारे, ASI टोप्पो , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, निखिल राव , सूरज का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here