
बिलासपुर संभाग के सात दिवसीय निःशुल्क आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक हुआ समापन… 
मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अपेक्स बैंक के मान.अध्यक्ष बैद्य नाथ चंद्राकर ने प्रशिक्षार्थियों से बिलासपुर संभाग में जगह जगह योग शिविर लगाकर लोगो को योग से जोड़ने की अपील की। 
समापन कार्यक्रम में योग आयोग के मान.अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,आयोग के मान. सदस्य गण, रविन्द्र सिंह, गणेशनाथ योगी ने योग आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया।
बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 125 प्रशिक्षार्थियों ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग। 
कार्यक्रम में डॉ. भगवंत सिंग पूर्व विभागाध्यक्ष पण्डित रविशंकर विश्वविद्यालय , डॉ. कप्तान सिंग विभाध्यक्ष रावतपुरा विश्वविद्यालय श्याम सुन्दर रैदास, अधीक्षक/सहायक संचालक, राज्य संसाधन पुर्नवास केन्द्र माना कैम्प रायपुर, विकांत कुम्भकार, परीवीक्षा अधिकारी, छ.ग. योग आयोग, आकाश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी छ.ग. योग आयोग रायपुर छबिराम साहू, श्रीमती ज्योति साहू एवं विभिन्न योग संस्थानों के योग विशेषज्ञ, निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र के समस्त योग प्रशिक्षक, योग साधकगण उपस्थित रहे।


