Home अपराध सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध थाना तारबाहर में कार्यवाही…

सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध थाना तारबाहर में कार्यवाही…

0
सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध थाना तारबाहर में कार्यवाही…

2 आरोपी गिरफ्तार , 6110 रुपए जप्त

अपराध क्रमांक –
151/2023
152/2023
धारा -6 छ.ग.जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022

गिरफ्तार आरोपी
1 रंजीत कुमार किसकू पिता डी.एस. किसकू उम्र 34 साल निवासी हिंदुस्तान टेंट्स गली हेमू नगर थाना तोरवा बिलासपुर

2 डी श्रीनिवास राव पिता बी अप्पा राव उम्र 31 निवासी वैशाली नगर टावर के सामने हेमू नगर तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़

*जप्ती*
6110 रुपए नकदी, सट्टा पट्टी, पेन

*विवरण*
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा आनलाइन जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर रंजित एवम डी श्रीनिवाश को अंको के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर कल्याण एवं भूतनाथ पर सटटा पट्टी लिखते एवं खेलाते से पकडा गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, प्रफुल्ल सिंह, अशोक नामदेव, आरक्षक संदीप, बबलू, मुरली शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here