
श्री सद्गुरु कबीर साहेब धनी धर्मदास आश्रम चिंगराजपारा बिलासपुर के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 4 जून 2023 दिन रविवार को ध्वजचढ़ाना सत्संग एवं चौका आरती के पश्चात भोजन भंडारा का भी आयोजन के साथ *शाम 5:00 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में डॉ आकांक्षा साहू एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट एम्स गायनोलॉजि एवं डॉ यशस्वी साहू* के द्वारा किया जाएगा जिसमें प्रमुख रुप से संरक्षक क्रांति साहू अध्यक्ष डॉ रघु साहू महंत दीपचंद देवांगन राजकुमार साहू सचिव हीरालाल अहिरवार महेतराम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे…


