
🛑 छत्तीसगढ शासन की मुख्य एजेंडा बिंदु चिटफण्ड के प्रकरणों पर सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व निवेशकों की धन वापसी की प्रभावी कार्यवाही करने दिया गया निर्देश।
🛑 दर्ज चिटफण्ड मामलो की प्रकरणवार समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही करने थाना प्रभारीयो व विवेचनाधिकारीयो दिया गया निर्देश।
🛑 छत्तीसगढ शासन की मुख्य एजेंडा बिंदु निवेशकों की धन वापसी पर प्रभावी कार्यवाही कराने दिया गया जोर।
🛑 फरार चिटफण्ड संचालको व उनकी नवीन संपत्ति की जानकारी एकत्र करने तथा स्थानिय एजेंटो पर निगाह रखने दिया गया निर्देश।
🛑 नोडल अधिकारी श्री राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा फरार डायरेक्टरों का लूकआउट सर्कूलर जारी करवाने हेतु दिया गया निर्देश। 
बिलासपुर:-आज दिनांक 12.08.23 को पुलिस लाईन बिलासपुर बिलासागुड़ी में दर्ज चिटफण्ड मामलो के नोडल अधिकारी श्री राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दर्ज चिटफण्ड प्रकरणों पर थाना प्रभारीयो व विवेचनाधिकारीयो का समीक्षा बैठक लिया गया, बैठक में फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी करने तथा उनकी नवीन संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने तथा स्थानीय एजेंटों से पूछताछ कर आरोपी की गिरफ्तारी व संपत्ति की पतासाती करने निर्देश दिया गया, मीटिंग में फरार आरोपियों का लूकआउट सर्कूलर जारी करवाने हेतु निर्देश दिया गया । मीटिंग में जिले के विभिन्न थाना प्रभारी व विवेचना अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक कमला पुसाम, थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक उत्तम कुमार साहू, थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक एस आर साहू तथा विवेचक थाना तारबाहर, सिरगिट्टी, रतनपुर, कोतवाली, मस्तुरी, बिल्हा, कोनी उपस्थित रहे।


