Home अपराध उसलापुर स्थित अलका एवेन्यू मे “पुलिस चौपाल ” का आयोजन…

उसलापुर स्थित अलका एवेन्यू मे “पुलिस चौपाल ” का आयोजन…

0
उसलापुर स्थित अलका एवेन्यू मे “पुलिस चौपाल ” का आयोजन…

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर चौपाल मे कॉलोनी वासिओ क़ो बिलासपुर पुलिस द्वारा आपराधिक रोकथाम के लिए जनहित मे संचालित सभी गतिविधिओ की जानकारी के अलावा नशे के विरुद्ध ‘निजात’ जन जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी साझा किया, साथ ही साथ साइबर जागरूकता के बारे मे तथा आपराधिक गतिविधिओ से भविष्य मे सुरक्षित रहने के लिए ‘पुलिस-जनता’ समन्वय पर भी बल दिया व आगामी समय मे उसलापुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन के साथ साथ ‘पुलिस सहायता केंद्र’ भी पृथक से स्थापित करने के संबंध मे भी अपनी बाते रखी, जिसमे कॉलोनी के बिल्डर चीका बाजपेई व अन्य सभी कॉलोनी वासिओ ने भविष्य मे पुलिस सहायता केंद्र संबंधी स्थापना होने पर आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए जो भी आधारभूत संरचना के संबंध मे आवश्यकता होने पर कॉलोनी की ओर से सहयोग का आश्वाशन दिया…इस कार्यक्रम मे अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व csp civillines sandip patel ips भी उपस्थित थे. कार्यक्रम मे कॉलोनी के बड़ी संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित थे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here