Home खास खबर हरि मॉडल हा0 सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई, यातायात पुलिस की “यातायात की पाठशाला”

हरि मॉडल हा0 सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई, यातायात पुलिस की “यातायात की पाठशाला”

0
हरि मॉडल हा0 सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई, यातायात पुलिस की “यातायात की पाठशाला”

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में इन दिनों लगातार यातायात की पाठशाला विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जा रही है।                                              इसी क्रम में आज डी०एस०पी० संजय साहू ने बताया कि आज हरि मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में यातायात की पाठशाला लगाई गई,पाठशाला में जिला रोड सेफ्टी सेल टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह, रोशन एवं भुनेश्वर मरावी के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।       

छात्र छात्राओं के विशाल समूह को सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम,यातायात संकेतक, दुर्घटना के कारण और निवारण के साथ-साथ गुड सेमीरिटर्न की सविस्तार जानकारी दी गई।सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति सदैव निष्ठावान रहने के लिए शपथ भी दिलाई कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र उपस्थित रहेl स्कूल की प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए यातायात पुलिस के इस अभियान की सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here