Home खास खबर भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद बघेल पहुचे तिफरा फल सब्जी मंडी..

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद बघेल पहुचे तिफरा फल सब्जी मंडी..

0
भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद बघेल पहुचे तिफरा फल सब्जी मंडी..

बिलासपुर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर से भी सुझाव माँगा जा रहा है कैसे एक बेहतर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना की जा सके, उसी कार्यक्रम मे आज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के तिफरा स्थित फल सब्जी मंडी मे चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक व दुर्ग सांसद  विजय बघेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक  धरम लाल कौशिक द्वारा फल एवं सब्जी मंडी समिति तिफरा के पदाधिकारी व सदस्यों से चर्चा करते हुए वर्तमान चुनाव को लेकर व्यापारिक वर्ग से क्या विचार रखते है भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र मे उनके लिए क्या मुख्य विषय मे शामिल किया जाए जिससे उन्हें सुविधा प्राप्त हो सके और अन्य विषयो पर चर्चा किया गया सभी ने अपने अपने मत सुझाव पेटी मे डाले है इस कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी, फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अनिल सलूजा,  मुकेश अघीजा,  बन्धु मौर्य,  कुमार साहू,  राज सोनकर, सहित पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here