
बिलासपुर/प्रसिद्ध नर्तक रामलाल बरेट को पदम श्री दिए जाने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धोबी समाज ने आभार माना है समाज ने न्याय धानी,राजधानी में अधिवेशन आयोजित कर अभिनंदन करने का निर्णय लिया है इस महत्वपूर्ण आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय क्षेत्रीय विधायक सांसद प्रभारी मंत्री को आमंत्रित करने के निर्णय लिया है समाज के जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने बताया यह आयोजन 10 जून को प्रस्तावित किया गया है समाज के जिला पदाधिकारीयो ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के निर्देश पर श्री रामलाल बरेट का सम्मान करते हुए आमंत्रण पत्र सौंपा इस अवसर पर संरक्षक भाग बाली निर्मलकर प्रदेश महामंत्री रायगढ़ जिला संगठन प्रभारी रामायण रजक प्रदेश महासचिव मधु निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष प्रभात सोनछत्र बिलासपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर परस रजक दीपक निर्मलकर रायगढ़ जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन आदि अनेक पदाधिकारी शामिल रहे….


