Home खास खबर 112 टीम की सराहनीय पहल 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति घर का रास्ता भटक कर पहुंचा कुटिपारा मोपका, डायल 112 टीम ने सुरक्षित पहुँचाया घर…

112 टीम की सराहनीय पहल 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति घर का रास्ता भटक कर पहुंचा कुटिपारा मोपका, डायल 112 टीम ने सुरक्षित पहुँचाया घर…

0
112 टीम की सराहनीय पहल 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति घर का रास्ता भटक कर पहुंचा कुटिपारा मोपका, डायल 112 टीम ने सुरक्षित पहुँचाया घर…

बिलासपुर घटना का संक्षिप्त विवरण एक बुजुर्ग व्यक्ति घर रास्ता भटक कर कुटिपारा मोपका क्षेत्र में इधर उधर घूमने की सूचना सरकंडा इगल 2- 112 टीम को प्राप्त हुई, स्थिति को गंभीरता से लेते हुए टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच कर अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जो दोपहर 3 बजे से घर का रास्ता भटक जाने से काफी परेशान था जिसे 112 वाहन में बैठाया एवं पूछताछ किये जाने पर अपना पता बताने में असमर्थ था जिसे आसपास लोगों से पता तलाश किया गया बड़ी मशक्कत बाद बुजुर्ग के घर का पता मिला। जिसे उनके घर देवरी खुर्द बिलासपुर में उसके नाती एवं बहू को सकुशल सुपुर्द किया गया। जिसपर कॉलर एवं उनके घर वालों ने बिलासपुर पुलिस एवं सरकंडा 112 के आरक्षक 221 सुनील जांगड़े एवं चालक राजेंद्र जायसवाल का धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here