
एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के आजाद चौक स्थित माता दीपेश्वरी मंदिर में भगवान नर्मदेश्वर महादेव के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर दीपका में होगा भव्य महाकाल दरबार का आयोजन दो दिवसीय इस आयोजन रखा गया है जिसमे 16 अगस्त को उज्जैन के सुप्रसिद्ध भजन गायक नितिन बागवान एवं उनके टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. 
यह कार्यक्रम शुक्रवार को रात्रि 8.00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा । जिसका स्थानीय TV चैनल और यूट्यूब में लाइव प्रसारण किया जाएगा ।मातृ सेवक वृंद दीपेश्वरी मंदिर समिति दीपका के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है । होने वाले भव्य महाकाल दरबार कार्यक्रम में 16 अगस्त को 7: 00 बजे महा आरती एवं महा अभिषेक 17 अगस्त शनिवार को किया जाएगा । तत् पश्चात 17 अगस्त को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा बता दें कि नितिन बागवान उज्जैन मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक हैं। 
जिनका प्रसिद्ध भजन “बेटा हूं महाकाल का” ” खम्मा रे खम्मा” बहुत ही हिट भजन है जिसमें महाकाल के भक्त बड़े श्रद्धा भक्ति भाव से झूम कर नाचते गाते हैं।महाकाल दरबार उज्जैन से नितिन बागवान पहली बार कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका आ रहे है जिसकी तैयारी आयोजन समिति द्वारा बड़े धूमधाम से की जा रही है । सावन महोत्सव के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के दीपेश्वरी मंदिर समिती दीपका की युवा सदस्य जी जान से जुटे हुए है ।


