Home खास खबर त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने किया निगम आयुक्त से भेंट….

त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने किया निगम आयुक्त से भेंट….

0
त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने किया निगम आयुक्त से भेंट….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता,  त्रिलोक श्रीवास्, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने बिलासपुर नगर पालिका निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार से भेंट करके दर्जनों विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सोपा ,इस अवसर पर निगम आयुक्त से कोनी बिरकोना मार्ग में स्ट्रीट लाइट, रामकृष्ण सेवा समिति आश्रम से पत्रकार कॉलोनी रोड के जर्जर रोड के सीसी रोड निर्माण कार्य, एवं अरपा नदी में जय-जयi आईटीआई से लेकर तुरकiडिं बाईपास पुल तक तक रिटेनिंग वॉल निर्माण, तालाब और मुक्तिधाम सौंदरीकरण करने, कोनी के बड़ी कोनी तथा छोटी कोनी में स्वीकृत पानी टंकी का निर्माण प्रारंभ करने संबंधित अन्य दर्जनों ज्ञापन उन्हें सोपा तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता  नवल शर्मा,  मनोज श्रीवास, ओमप्रकाश शर्मा , मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल ,आयुष सिंह राज, राहुल गोरख ,शुभम श्रीवास, मंगल वाजपेई, कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज, मनीष भट्ट नवदीप शर्मा नवीन चंद्र दुबे  गायत्री कश्यप  भारती साहू डॉक्टर साहू दीपक यादव दीपक श्रीवास राहुल श्रीवास दुर्गेश पटेल आशु केवट फूलचंद सारथी सुरेश यादव अंबुज अग्निहोत्री गोविंदi यादव राजेंद्र श्रीवास आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे, निगम आयुक्त के द्वारा  श्रीवास एवं अन्य जनों के द्वारा उठाए गए जनहित संबंधी कार्यों के त्वरित निराकरण करने की बात कही गई हैll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here