Home खास खबर सफलता की कहानी पक्के घर का सपना साकार होने से सुकृता की आंखों में आई चमक…

सफलता की कहानी पक्के घर का सपना साकार होने से सुकृता की आंखों में आई चमक…

0
सफलता की कहानी पक्के घर का सपना साकार होने से सुकृता की आंखों में आई चमक…

बिलासपूर /प्रधानमंत्री आवास योजना से सुक्रिता का पक्के आवास का सपना अब साकार हो गया है, सरकार की कई जन कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित सुकृत्ता ने सरकार का आभार जताया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवासहीन परिवारों के लिए संवेदनशील योजना प्रधानमंत्री आवास योजना उन परिवारों के लिए वरदान बनी है जो अपने पक्के घर का सपना देख रहे थे। मंगला धुरी पारा निवासी श्रीमती सुकृता पटेल बताती हैं कि पहले वो कच्चे घर में किराए से रहती थी, पक्का घर उन जैसे गरीब परिवारों के लिए किसी सपने से कम नही था। योजना से पक्का आवास मिलना सपने सच होने जैसा है। सुक्रिता खुशी से बताती हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना ,उज्ज्वला योजना का भी लाभ मिला है।

उल्लेखनीय है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन संवर रहा है, जरूरतमंद परिवारों को शासन की योजनाओं से मिल रही मदद उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here