Home अपराध आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही….

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही….

0
आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही….

कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में
दिनांक 17/09/24को जिला बिलासपुर के वृत्त सीपत के ग्राम टेकर में 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन CG10B05161 में परिवहन का प्रकरण कायम किया गया |
1)कायम प्रकरण-01
2)जप्तसामाग्री- 52 लीटर कच्ची शराब
4)अजमानतीयप्रकरण-01
आरोपी धनेश्वरs/o राम किशुन उम्र 36 वर्ष साकिन टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर से 52 लीटर महुआ शराब दो पहिया वाहन CG10B05161 में परिवहन करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क क का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया| कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज आरक्षक कल्याण कहरा,सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं ड्राइवर संदीप खलखो उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here