Home खास खबर संडे बाजार के ट्रैफिकजाम से मिली स्थाई निजात, अब नहीं लगेगी सदर बाजार की फुटपाथों में दुकाने…

संडे बाजार के ट्रैफिकजाम से मिली स्थाई निजात, अब नहीं लगेगी सदर बाजार की फुटपाथों में दुकाने…

0
संडे बाजार के ट्रैफिकजाम से मिली स्थाई निजात, अब नहीं लगेगी सदर बाजार की फुटपाथों में दुकाने…

बिलासपुर के हृदय स्थल एवं सबसे व्यस्ततम व्यावसायिक मार्ग सदर बाजार एवं गोल बाजार की फुटपाथों में लगने वाले संडे मार्केट से यहां के लोग लंबे समय से जाम से व्यथित थे, इस समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा संडे बाजार सदर बाजार को विस्थापित करते हुए।                                                   

बिलासपुर के सौंदर्य स्थल अरपा रिवर व्यू के पास में स्थान चयन किया गया।और इसी रविवार से ही यहां सभी फुटपाथ के व्यापारी अपनी दुकान व्यवस्थित ढंग से लगाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं तथा यहां नए स्थान में सभी व्यापारी अपने व्यवसाय के प्रति और स्थान के प्रति संतोष जाहिर किए है।                           

इस प्रकार सदर बाजार और गोल बाजार को इस संडे बाजार से लगने वाले जाम से अब स्थाई मुक्ति मिल चुकी है। इस बदलाव से एक तरफ जहां सदर बाजार एवं गोल बाजार की यातायात सुधार रही है वही सिम चौक से सिम्स अस्पताल जाने वाली सड़क में भी यातायात सुगम हो सकेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here